किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिखेगी सख्ती, तक लगाई जा सकती है 2 साल तक रोक

By: Ankur Thu, 18 Mar 2021 7:16:07

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिखेगी सख्ती, तक लगाई जा सकती है 2 साल तक रोक

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं जिसे देखते हुए सरकार द्वारा फिर से सख्ती दिखाई जा रही हैं और कोरोना गाइडलाइन के नियमों की पालना करवाई जा रही हैं। इसे देखते हुए अब किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भी डायरेक्ट्रेट जनरल आफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा जारी काेविड-19 की नई गाइडलाइन की पालना की जाएगी। डीजीसीए ने एयरलाइंस औैर एयरपोर्ट प्रशासन काे काेविड नियमाें काे सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। यदि काेई यात्री मास्क नहीं पहन रहा है, औैर हवाई सफर तय करने पहुंचा है ताे उसे अनियंत्रित यात्री करार देकर नाे फ्लाई की सूची में डाला जा सकता है।

नाे फ्लाई यानि हवाई यात्रा पर राेक। यह राेक भी केवल उसी फ्लाइट के लिए नहीं बल्कि 3 माह से लेकर 2 साल तक लगाई जा सकती है। एयरपोर्ट अथोर्रिटी दाे साल से ज्यादा समय के लिए भी नियमाें काे उल्लंघन करने वाले पैसेंजर्स काे नाे फ्लाई की सूची में डाल सकती है। हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर चार यात्रियाें काे नाे फ्लाई की सूची में डाला गया है। चाराें यात्रियाें ने मास्क नहीं पहन रखा था, औैर केबिन क्रू के सदस्याें ने उन्हें कई बार मास्क पहनने के लिए कहा लेकिन वे नहीं मानें। संभवतया देश का यह पहला मामला है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : तेज रफ्तार ने ली दो मजदूरों की जान, अनियंत्रित होकर पलते ट्रक के नीचे दबे थे 5 लोग

# झुंझनूं : 5 दिन में ही चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने ली व्हाट्सएप की मदद

# राजस्थान : वैक्सीनेशन अभियान को पूरे हुए 60 दिन, 13 जनवरी के बाद सर्वाधिक मिले कोरोना संक्रमित

# फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, घरेलू कामकाज के बहाने घर बुलाकर देहशोषण, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

# जयपुर : बाइक सवार बदमाशों ने एक्सप्रेस हाइवे पर की ट्रक की लूट, टायर चेक कर रहा था ड्राइवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com